latest-newsजयपुरराजस्थान

खेल मंत्री बोले SMS स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी बढ़कर होगी 50 हजार

खेल मंत्री बोले SMS स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी बढ़कर होगी 50 हजार

शोभना शर्मा। जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम, जो राजस्थान क्रिकेट की पहचान बना हुआ है, आने वाले वर्षों में पूरी तरह से पुनर्निर्मित और आधुनिक रूप में नजर आएगा। यह घोषणा खुद राजस्थान के खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल मरम्मत नहीं, बल्कि स्टेडियम के पूर्ण कायाकल्प की दिशा में ठोस कदम है।

स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी होगी दोगुनी

फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी लगभग 18 हजार है, जिसे आईपीएल जैसे आयोजनों के दौरान अस्थायी रूप से 25 हजार तक बढ़ा दिया जाता है। लेकिन आने वाले चार वर्षों में सरकार की योजना इसे स्थायी रूप से 50 हजार तक बढ़ाने की है। इसके लिए हर साल स्टेडियम के अलग-अलग ब्लॉकों में निर्माण कार्य होगा जिससे निर्माण और आयोजनों दोनों में कोई टकराव न हो।

खेल मंत्री ने बताया कि हाल ही में साउथ पवेलियन को 12.5 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेट किया गया है, जिससे एक हजार नई सीट्स जोड़ी गई हैं। यह शुरुआत इस दीर्घकालिक योजना का पहला कदम है।

घास और लाइटिंग में भी होगा बदलाव

स्टेडियम की खेल गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए मैदान में नई ग्रास (घास) बिछाई जाएगी। मंत्री के अनुसार, मौजूदा घास लगभग 20 साल पुरानी हो चुकी है, जो आज के हाई स्टैंडर्ड क्रिकेट मैचों के अनुरूप नहीं है। इसलिए अब एक नई, टिकाऊ और तेज़ रिकवरी वाली घास लगाई जाएगी जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।

सिर्फ घास ही नहीं, बल्कि नाइट मैचों के लिए उपयोग होने वाली लाइटिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जाएगा। मौजूदा लाइट्स को आधुनिक और उच्च क्षमता वाली एलईडी लाइट्स से बदला जाएगा, ताकि मैचों के दौरान रोशनी की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।

क्रिकेटर्स के लिए होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

स्टेडियम के इस नव निर्माण में सिर्फ दर्शकों की ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। ड्रेसिंग रूम, नेट्स, रिकवरी जोन, मीडिया रूम, और हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं सभी को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर की सभी आवश्यकताओं को स्टेडियम पूरा कर सके।

डेवलपमेंट के लिए साझेदारों की तलाश

राज्य सरकार इस परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत अंजाम देना चाहती है। इसके लिए कुछ निजी पार्टनर्स को प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाएगा जो स्टेडियम के पुनर्विकास में भागीदार बनेंगे। राठौड़ ने कहा कि इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा और ट्रांसपेरेंसी के साथ काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

अगले आईपीएल से पहले दिखेगा नया स्वरूप

खेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न से पहले ग्राउंड की घास और लाइटिंग के कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इससे राजस्थान रॉयल्स की होम ग्राउंड पर मैचों की मेज़बानी के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों को नई ऊर्जा और बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading