शोभना शर्मा। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और उसके बाद हुए सीजफायर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने इस बदलाव के तहत अब राजस्थान की राजधानी जयपुर को तीन IPL मुकाबलों की मेज़बानी सौंपी है।
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने जानकारी दी है कि अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीन IPL मैच आयोजित होंगे, जिनमें से दो मुकाबले पहले पंजाब में खेले जाने थे।
बीसीसीआई का यह फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बोर्ड ने साफ किया है कि बदलते हालात और स्थानीय प्रशासन की सलाह के बाद ही इस संशोधित शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया है।
18 मई को जयपुर में होगा पहला मुकाबला
नई योजना के मुताबिक, जयपुर में 18 मई 2025 को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दो अन्य मैच, जिनका आयोजन पहले पंजाब के धर्मशाला में होना था, अब जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है।
राजीव खन्ना ने बताया कि यह निर्णय बीसीसीआई द्वारा सभी संबंधित राज्य क्रिकेट संघों और सुरक्षा एजेंसियों से विमर्श के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर के दर्शकों को एक बार फिर IPL का रोमांच लाइव देखने का अवसर मिलेगा, जिससे शहर में क्रिकेट उत्सव जैसा माहौल बनने की उम्मीद है।
धर्मशाला से मुकाबले हटाए गए
भारत-पाक तनाव के चलते कुछ दिन पहले धर्मशाला में होने वाले मैचों को स्थगित किया गया था। पंजाब में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए बीसीसीआई ने तय किया कि पंजाब सुपर किंग्स के दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच अब जयपुर में होंगे।
इस कदम से न केवल टूर्नामेंट की रफ्तार बनी रहेगी, बल्कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। यह पहला मौका नहीं है जब IPL के आयोजन स्थल बदले गए हों, लेकिन इस बार यह निर्णय सीधे सीमा पार तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों के चलते लिया गया है।
क्वालीफायर और फाइनल के स्थान पर असमंजस
जहां जयपुर को तीन मुकाबलों की मेज़बानी दी गई है, वहीं बीसीसीआई ने अभी क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबलों की लोकेशन पर अंतिम फैसला नहीं किया है। बोर्ड के अनुसार, स्थिति सामान्य होते ही इन अहम मुकाबलों की जगहों की घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों का मानना है कि अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों को फाइनल दौर के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है, लेकिन फिलहाल बोर्ड हर विकल्प को खुला रखे हुए है।
जयपुर में फिर से क्रिकेट का उत्सव
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जिसे अक्सर ‘गुलाबी शहर का क्रिकेट हृदय’ कहा जाता है, एक बार फिर IPL के रंग में रंगने को तैयार है। जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें एक बार में तीन बड़े मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा।