शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीतिक फिजाओं में मंगलवार को उस समय गर्माहट आ गई जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और इसके बाद राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीधे पाकिस्तान, आतंकवाद और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य रणनीति और निर्णायक नेतृत्व का परिणाम है, जिसके जरिए आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। राठौड़ ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। एयरबेस तक को निशाना बनाकर आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी गई है। इससे पाकिस्तान न केवल अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब हुआ है बल्कि अब बातचीत की गुहार लगाने को मजबूर है।”
आतंकवाद पर भारत का निर्णायक रुख
मदन राठौड़ के अनुसार, दशकों से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ा हुआ है। वह आतंकियों को प्रशिक्षण देकर निर्दोष नागरिकों की हत्या करवाता रहा है। लेकिन अब मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत ने वह चुप्पी तोड़ दी है जो कभी कमजोरी मानी जाती थी। ऑपरेशन सिंदूर उसी दृढ़ इच्छाशक्ति की मिसाल है।
उन्होंने यह भी कहा कि “अब बात केवल कड़ी निंदा या कूटनीतिक प्रतिक्रिया की नहीं है, बल्कि आतंक के अड्डों पर सीधा प्रहार है। यह वही भारत है जो आतंक का जवाब आतंकी भाषा में देना जानता है।”
कांग्रेस पर तीखा हमला
मदन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब देश एकजुटता चाहता है, उस समय भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आती। उन्होंने कहा कि जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक के समय कांग्रेस ने सवाल उठाए थे, उसी तरह अब भी वही रवैया दोहराया जा रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के हालिया बयान को शर्मनाक बताया, जिसमें उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के धर्म को लेकर संदेह जताया था।
राठौड़ ने कहा, “उम्मेदाराम जी को यह समझना चाहिए कि मृतकों के परिवारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने स्वयं बताया है कि हमले के पीछे धार्मिक कट्टरता थी। ऐसे समय में सवाल उठाना न केवल अपमानजनक है बल्कि आतंकियों के नैरेटिव को बल देना है।”
तिरंगा यात्रा और राष्ट्रभक्ति का माहौल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान तिरंगा यात्रा का भी उल्लेख किया और कहा कि देश के कोने-कोने में लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर उतर रहे हैं। यह सिर्फ एक राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति प्रेम और सेना के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण की भी सराहना की और कहा कि उसमें एक सैनिक की आत्मा झलकती है। उनका स्पष्ट संदेश है कि यदि दुश्मन देश आतंकवाद की राह दोहराता है, तो भारत उसे फिर बख्शेगा नहीं।
‘इंदिरा होना आसान नहीं’ पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘इंदिरा होना आसान नहीं’ अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि वे इंदिरा गांधी की आलोचना नहीं करना चाहते, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को जिस स्तर तक पहुंचाया है, वह अभूतपूर्व है। आज दुनिया भारत को एक सशक्त और निर्णायक नेतृत्व वाला राष्ट्र मानती है।