मनीषा शर्मा । अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और विदेश में काम करने का सपना रखते हैं, तो आपके लिए शानदार अवसर आया है। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के अंतर्गत नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR) ने अंटार्कटिका स्थित भारतीय रिसर्च स्टेशन के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6 से 18 महीने तक अंटार्कटिका में काम करने का अवसर मिलेगा। इस भर्ती की पूरी जानकारी NCPOR की ऑफिशियल वेबसाइट ncpor.res.in पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई है।
कौन-कौन से पदों पर निकली है भर्ती?
इस भर्ती के तहत वाहन मैकेनिक, जनरेटर मैकेनिक, स्टेशन इलेक्ट्रिशियन, वाहन इलेक्ट्रिशियन, ऑपरेटर एक्सकेवेटर मशीन, क्रेन ऑपरेटर, वेल्डर, बॉयलर ऑपरेटर, बढ़ई, शेफ/कुक समेत कुल 35 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा पुरुष नर्स, वैज्ञानिक सहायक, रेडियो/वायरलेस ऑपरेटर, इन्वेंट्री व स्टोर असिस्टेंट और वॉयज सपोर्ट असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं।
योग्यता क्या मांगी गई है?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार ITI, 10वीं या 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कई पदों के लिए संबंधित फील्ड में अनुभव होना अनिवार्य है। इसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
वेतन और सुविधाएं
अंटार्कटिका में काम करने वाले नए कर्मचारियों को हर महीने ₹58,981/- वेतन दिया जाएगा। वहीं, पहले से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मियों को ₹78,642/- मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्रुवीय मौसम में विशेष कपड़े, रहने और खाने की सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
गर्मी के मौसम में ₹1500/- प्रतिदिन और सर्दियों में ₹2000/- प्रतिदिन का अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा। यह भत्ता काम के दौरान जहाज और अंटार्कटिका रिसर्च स्टेशन में काम करने वाले कर्मियों को दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट पर मौजूद AL-2010 फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा। फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर तय तिथि पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा।
इंटरव्यू की तारीख और स्थान
इंटरव्यू 6 मई से 9 मई 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। इंटरव्यू का स्थान —
रिसेप्शन काउंटर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पृथ्वी भवन, IMD कैंपस, भारत पर्यावास केंद्र के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003 है।