अजमेरदेशराजनीति

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता देंगे वोट

अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता देंगे वोट
अजमेर, 16 मार्च। अजमेर लोकसभा ( Ajmer Loksabha ) क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान 1956 केन्द्रों पर होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। अब बिना अनुमति के रैलियां आयोजित नहीं की जा सकेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद मीडिया को चुनाव से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अजमेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा एवं केकड़ी सम्मिलित है। अजमेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के दूदू में 2 लाख 54 हजार 641 मतदाता है।

इसी तरह किशनगढ़ में 2 लाख 83 हजार 977 मतदाता, पुष्कर में 2 लाख 53 हजार 153 मतदाता, अजमेर उत्तर में 2 लाख 11 हजार 242 मतदाता, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 11 हजार 839 मतदाता, नसीराबाद में 2 लाख 34 हजार 440 मतदाता, मसूदा में 2 लाख 73 हजार 974 मतदाता एवं केकड़ी में 2 लाख 63 हजार 700 मतदाता है। लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख 10 हजार 862 पुरूष मतदाता, 9 लाख 76 हजार 79 महिला मतदाता एवं 25 थर्ड जेण्डर मतदाता है। इस प्रकार 19 लाख 86 हजार 966 कुल मतदाता है। अजमेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में दूदू में 270, किशनगढ़ में 277, पुष्कर में 244, अजमेर उत्तर में 198, अजमेर दक्षिण में 185, नसीराबाद में 233, मसूदा में 280 एवं केकड़ी में 269 पोलिंग स्टेशन है।

उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। नाम-निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल रहेगी। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। मतदान की तिथि 26 अप्रैल तथा मतगणना की तिथि 4 जून रहेगी।

नियंत्रण कक्ष स्थापित
आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही शिकायतों प्रस्तुत करने एवं चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान किए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसके नम्बर 0145-2620219 है, जहाँ मतदाता चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकता है। नियंत्रण कक्ष के प्रभावी अधिकारी अपूर्वा परवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी, अजमेर (9983318037) होंगी।

इन एप्स से मिलेगी सहायता
  • वोटर हैल्पलाईन एप्प :- मतदाता द्वारा वोटर लिस्ट में अपना नाम, बूथ का नाम, बीएलओ का नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • सी-विजिल एप्प :- चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार आचार संहिता उल्लंघन, मतदाताओं का लोभ-प्रलोभन दिये जाने की शिकायत फोटो, विडियो एवं ऑडियों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है, जिसका निस्तारण 100 मिनिट के अंदर किया जायेगा।
  • Know your candidate (KYC) एप्प – इस एप्प में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची एवं उनकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • Encore एप्प – इस एप्प के माध्यम से नॉमिनेशन संबंधी, उम्मदीवारों द्वारा ली जाने वाली अनुमति एवं वोटर टर्नआउट एवं मतगणना संबंधी कार्य किया जायेगा।
  • Voter Turnout एप्प – मतदान प्रतिशत एवं मतगणना ट्रेंड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • सक्षम एप्प – विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करवायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, विशेष योग्यजन द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संबंधी कार्यवाही की जा सकती है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र सिंह, शिवाक्षी खांडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading