शोभना शर्मा । केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए बजट को लेकर शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और विधायक अनीता भदेल सहित शहर भाजपा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और विधायक अनीता भदेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
विधानसभा में शांति धारीवाल द्वारा उपयोग किए गए अपशब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, “जिसके जैसे संस्कार, वह वैसी बात करेगा। चाहे सार्वजनिक या राजनीतिक जीवन हो या साधारण जीवन, लेकिन भाषा में कभी गिरावट नहीं आनी चाहिए। भाषा में संयम रखना चाहिए।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में ऐसे काम किए जो कांग्रेस 55-60 सालों में नहीं कर पाई। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का नारा दिया लेकिन गरीबी हटाई नहीं।
विधायक अनीता भदेल ने भी कांग्रेस की संस्कृति पर सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस में अपराध और अपराधी को अच्छा नेता माना जाता है। शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में 3 बार गालियां देना कतई मंजूर नहीं है। कांग्रेस के लोगों ने अजमेर में ब्लैकमेल कांड किया और दिल्ली का तंदूर कांड भी कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों के द्वारा किया गया।”
भदेल ने कहा कि शांति धारीवाल ने कहा था कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। यह महिलाओं का अपमान है। ऐसे लोग जो सदन में जीतकर आते हैं, उसमें मतदाताओं की भी गलती होती है। मतदाताओं को अपनी सोच पर विचार करना चाहिए।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागीरथ चौधरी और अनीता भदेल ने कांग्रेस की नीतियों और उनकी भाषा शैली पर कड़ी आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की सराहना की।