मनीषा शर्मा । जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सचिन पायलट ने युवाओं को प्रेरित किया और सरकार की कड़ी आलोचना की। पायलट ने कहा कि हवा, पानी और नौजवान अपना रास्ता खुद ढूंढ लेते हैं। उन्होंने युवाओं को नीयत, काबिलियत और मेहनत के महत्व को समझाते हुए कहा कि पद और पोस्ट आते जाते रहते हैं, लेकिन अपने हमसफरों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। पद मिलने के बाद पीछे छूट गए लोगों की बद्दुआ लगती है, इसलिए सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है।
पायलट ने पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक से लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। यह बहुत ही घिनौना अपराध है और इसके जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। पायलट ने यह भी कहा कि सरकार खुद मान रही है कि कुछ जगह गड़बड़ी हुई है, और अब समय आ गया है कि पेपर लीक करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सचिन पायलट ने नौजवानों को देश का भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान बताते हुए कहा कि उन्हें वर्तमान में ही महत्वपूर्ण भूमिकाओं में लाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पद पर रहते हुए अपनी लाइन को लंबा कर लोगों के दिलों में जगह बनाना ही सच्ची सफलता है।
पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के संदर्भ में कहा कि यदि सरकार थोड़ी कोशिश करे तो उन्हें मना सकती है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सरकार को तमाशा बनाकर रख दिया है, और कई नेता इस्तीफा देकर विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की और युवाओं को राजनीति में अधिक अवसर देने की बात कही। NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भी छात्र संघ चुनावों को लेकर आंदोलन की धमकी दी और कहा कि भाजपा सरकार ने चुप्पी साध रखी है।