शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े दो महत्वपूर्ण अपडेट सामने आए हैं। पहला, पीटीआई और लाइब्रेरियन पदों की परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तरकुंजी (Model Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 17 मई 2025 से शुरू हो गई है, जो 19 मई 2025 तक जारी रहेगी। दूसरा, वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 में गणित और विज्ञान विषय में सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने होंगे, जिसकी प्रक्रिया 19 से 25 मई 2025 तक चलेगी।
PTI और लाइब्रेरियन परीक्षा-2024: आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू
RPSC द्वारा 3, 5 और 6 मई 2025 को आयोजित पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा के तीनों प्रश्न पत्र –
लाइब्रेरियन (प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र)
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र)
जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान (तृतीय प्रश्न पत्र)
की मॉडल उत्तरकुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब इन उत्तरकुंजियों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी और प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए ₹100 का शुल्क (प्लस सेवा शुल्क) तय किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना शुल्क के आपत्तियां मान्य नहीं होंगी और शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।
उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे आपत्तियां मॉडल प्रश्न पत्र में दिए गए क्रम के अनुसार ही दर्ज करें और साथ में स्टैंडर्ड अथवा ऑथेंटिक पुस्तक से प्रमाण अवश्य लगाएं। प्रमाण के अभाव में आपत्तियां अमान्य मानी जाएंगी।
इस प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो उक्त परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
तकनीकी सहायता के लिए संपर्क विकल्प
अगर किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो वह आयोग के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकता है:
फोन: 9352323625 / 7340557555
वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग): विस्तृत आवेदन पत्र भरने की अनिवार्यता
वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत गणित एवं विज्ञान विषयों की विचारित सूचियां 12 मई 2025 को जारी की गई थीं। इन सूचियों में शामिल सफल अभ्यर्थियों को अब अपना विस्तृत आवेदन-पत्र (Detailed Application Form) आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 19 से 25 मई 2025 तक ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।
उम्मीदवार अपने SSO ID से लॉगिन कर “My Recruitment – Detailed Form cum Scrutiny – Apply Now” विकल्प के माध्यम से यह फॉर्म भर सकते हैं। विस्तृत आवेदन पत्र भरने के बाद दो प्रतियों में प्रिंट निकालना अनिवार्य है, जिन्हें अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाएगी
विस्तृत आवेदन-पत्र के साथ अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज और स्व-प्रमाणित प्रतियां साथ लानी होंगी। दस्तावेजों की जांच और सत्यापन संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर द्वारा की जाएगी। विभाग उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को समय, तिथि व स्थान की सूचना देगा।
आयोग की ओर से इस विषय में कोई अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित दिन उपस्थित नहीं होता है, तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है और उसका चयन निरस्त हो सकता है।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, योग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग को विभाग द्वारा भेजी जाएगी, जिसके बाद RPSC अंतिम चयन सूची जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को नियुक्ति के लिए भेजे जाएंगे।