latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत: लालकुआं-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत: लालकुआं-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन

शोभना शर्मा। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उत्तराखंड के लालकुआं से गुजरात के राजकोट के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो जयपुर सहित कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह सुविधा खास तौर पर गर्मियों के सफर को सहज बनाने और अतिरिक्त भीड़ के दबाव को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह स्पेशल ट्रेन 18 मई 2025 से 29 जून 2025 तक संचालित की जाएगी और कुल 7 ट्रिप में चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार होगा, जिससे उत्तराखंड से गुजरात तक की सीधी रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।

प्रस्थान और आगमन का समय

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन हर रविवार को दोपहर 1:10 बजे लालकुआं से रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार की रात 12:35 बजे जयपुर पहुंचेगी और 12:45 बजे यहां से रवाना होकर उसी दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 मई 2025 से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रात 10:30 बजे राजकोट से रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार को शाम 4:25 बजे जयपुर पहुंचेगी और 4:35 बजे रवाना होकर बुधवार की सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

स्टॉपेज और मार्ग विवरण

यह ट्रेन लंबी दूरी तय करते हुए उत्तर भारत से पश्चिम भारत तक यात्रियों को जोड़ेगी। इस दौरान यह कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इनमें किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाणा, विरमगाम, सुरेंद्रनगर और वांकानेर शामिल हैं।

इस ट्रेन के जयपुर से गुजरने की व्यवस्था के चलते राजस्थान के यात्रियों को भी इस रूट पर विशेष लाभ मिलेगा। खासकर गर्मियों में जब अन्य ट्रेनों में वेटिंग लंबी हो जाती है, यह स्पेशल ट्रेन एक वैकल्पिक और राहत देने वाला विकल्प बनेगी।

कोच संरचना और यात्री सुविधा

यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। इसमें 1 फर्स्ट मय सेकेंड एसी कोच, 1 सेकेंड एसी कोच, 4 थर्ड एसी कोच, 10 स्लीपर कोच और 2 गार्ड कोच शामिल होंगे। इस कोच संरचना से यह स्पष्ट है कि ट्रेन में विभिन्न वर्गों के यात्रियों के लिए समुचित सीट व्यवस्था की गई है।

सुविधा और रणनीतिक महत्व

यह समर स्पेशल ट्रेन न केवल पर्यटन के दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक और पारिवारिक यात्राओं के लिए भी अहम साबित होगी। उत्तराखंड से आने वाले यात्री गुजरात के विभिन्न इलाकों तक सीधे पहुंच सकेंगे और साथ ही राजकोट से चलकर जयपुर, बरेली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों तक भी यात्रा करना आसान होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading