शोभना शर्मा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने कक्षा 12वीं के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 22 मई, गुरुवार को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे, जिससे सभी विद्यार्थियों को समान अवसर और जानकारी एक साथ प्राप्त हो सकेगी।
राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
रिजल्ट जारी करने के इस अहम अवसर पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअली रूप से शामिल होंगे। वहीं, बोर्ड मुख्यालय अजमेर से बोर्ड प्रशासक और अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा औपचारिक रूप से परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और परिणाम समय पर प्रकाशित किए जाने की पुष्टि की है।
8.93 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 8,93,616 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें:
विज्ञान संकाय (Science) से 2,73,984 विद्यार्थी
वाणिज्य संकाय (Commerce) से 28,250 विद्यार्थी
कला संकाय (Arts) से 5,87,475 विद्यार्थी
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3907 परीक्षार्थी
ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा कार्यक्रम 6 मार्च से शुरू हुआ था और अब मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बोर्ड के अनुसार परिणाम तकनीकी रूप से पारदर्शी, त्रुटिरहित और समयबद्ध ढंग से तैयार किए गए हैं।
ऐसे देखें परिणाम
बोर्ड सचिव ने बताया कि विद्यार्थी 22 मई को शाम 5 बजे के बाद अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उन्हें रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे विवरण भरने होंगे। वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सर्वर भी सक्रिय रखे गए हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्पष्ट रूप से सलाह दी है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत वेबसाइट से ही परिणाम देखें।
10वीं के परिणाम की भी तैयारी अंतिम चरण में
बोर्ड सचिव ने यह भी बताया कि कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। जल्द ही उसकी तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बोर्ड का प्रयास है कि 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम समय पर और पारदर्शी ढंग से घोषित किए जाएं। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।