शोभना शर्मा। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस विभाग में 10,000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दिया गया है। यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त 8 दिन का समय मिल गया है।
राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बिपिन कुमार पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है कि कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत कुल पदों की संख्या बढ़ाकर 10,000 कर दी गई है। पहले यह भर्ती 9,617 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन 13 मई को 383 पद और जोड़ दिए गए।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी और अब तक हजारों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक तय प्रक्रिया के तहत किया जाएगा जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल जांच की जाएगी। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
शारीरिक योग्यता के मानदंड
पुलिस भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता के अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
हाइट: पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए।
छाती: पुरुष उम्मीदवारों की छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए।
दौड़: पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।
आयु सीमा और पात्रता
उम्मीदवारों की न्यूनतम जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग है:
ड्राइवर पद: पुरुषों के लिए अधिकतम जन्मतिथि 2 जनवरी 1999 और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1994 निर्धारित है।
अन्य पदों के लिए: पुरुषों के लिए अधिकतम जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 रखी गई है।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। कुल परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग एवं राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए: ₹600
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के लिए: ₹400
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें।
भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।