शोभना शर्मा, अजमेर। छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में एनएसयूआई (NSUI) के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को अजमेर में NSUI कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकालकर विरोध जताया। बाद में कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की।
सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता जीसीए कॉलेज में इकट्ठा हुए और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के पुतले की शव यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा को पूरे कॉलेज परिसर में घुमाया और कॉलेज के बाहर पुतला जलाकर विरोध जताया। NSUI कार्यकर्ता नवीन कोमल ने बताया कि जहां से राजनीति की शुरुआत होती है, वहां छात्रसंघ चुनाव सरकार द्वारा नहीं करवाए जा रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश भर में एनएसयूआई आंदोलन कर रही है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र हितों को देखते हुए प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव करवाने के आदेश जारी किया जाए। अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।
कुछ दिनों पहले भी NSUI ने जीसीए कॉलेज में प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर रास्ता जाम किया था, जिस पर पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।