शोभना शर्मा। राजस्थान में मानसून इन दिनों पूरी तरह सक्रिय है। पिछले 11 दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जयपुर से लेकर बूंदी, अलवर, नागौर और दौसा तक कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर हैं। बारिश की तीव्रता के चलते कई कच्चे मकान ढह गए, जिससे ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। सवाई माधोपुर में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
रविवार को भी जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर और दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी राज्य में मानसून का असर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटे की बारिश का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में झालावाड़ के रायपुर में सबसे ज्यादा 140 मिमी बारिश दर्ज की गई। गंगाधर में 115 मिमी, डग में 63 मिमी, और टोडाभीम (करौली) में 101 मिमी बारिश हुई। वहीं, करौली शहर में 72 मिमी, झुंझुनूं के पिलानी में 49 मिमी, कोटा के रामगंजमंडी में 55 मिमी और सीकर के पाटन में 95 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा, अलवर के थानागाजी में 85 मिमी, बीकानेर के लूणकरणसर में 65 मिमी और फलोदी में 45 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। इन आंकड़ों से साफ है कि पूर्वी राजस्थान और कुछ पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
बाड़मेर में बारिश का असर कम
जहां एक ओर पूर्वी राजस्थान में बारिश कहर बरपा रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला अपेक्षाकृत सूखा रहा। रविवार को यहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में नमी 70 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जिससे उमस बढ़ गई।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
रविवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह अजमेर में 23.3 डिग्री, कोटा और भीलवाड़ा में 26 डिग्री, जोधपुर में 24.1 डिग्री और बीकानेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सिरोही सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री दर्ज हुआ।
सोमवार के लिए डबल अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट: जोधपुर और पाली में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
येलो अलर्ट: जयपुर, दौसा, अलवर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, उदयपुर और अजमेर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
सितंबर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान में सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर जिलों में अगले 5-6 दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होगी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है।
पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून सक्रिय रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश का अनुमान है। इसका सीधा असर खेती-किसानी और ग्रामीण जीवन पर पड़ेगा।