शोभना शर्मा । पेरिस ओलिंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में कोरिया की टीम को 16-10 से हराकर यह मेडल हासिल किया। क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलने का मौका मिला। मनु भाकर इस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जो भारतीय खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
latest-newsदेशस्पोर्ट्स
“मनु भाकर और सरबजोत ने पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज जीता: पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं मनु”
- by Shobhna Sharma
- 30 July, 2024