मनीषा शर्मा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बारां जिले के कवाई में राजस्थान पेंशनर समाज के संभागीय अधिवेशन और सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पेंशनरों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के अनुभवों का लाभ समाज को मिलना चाहिए और उनके समस्याओं का समाधान करना सरकार का दायित्व है।
मदन दिलावर ने पेंशनरों से आग्रह किया कि वे समाज में वंचित और गरीब लोगों की सहायता करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने और स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों और भामाशाहों का सम्मान किया गया। इसके अलावा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत उपस्थिति लोगों को शपथ दिलाई गई और तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया। समारोह के दौरान एसडीएम मंजूर अली दीवान, संत बाबा निरंजन नाथ और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे।