latest-newsऑटोमोबाइलटेक

कावासाकी निंजा 650: नए रंग विकल्पों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कावासाकी निंजा 650: नए रंग विकल्पों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मनीषा शर्मा। कावासाकी ने आज अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 को दो नए रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है। नए रंग विकल्पों में कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज + मेटालिक स्पार्क ब्लैक + मेटालिक रॉयल पर्पल और मेटालिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन + मेटालिक स्पार्क ब्लैक शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने बाइक के 2025 मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसे भारत में अपकमिंग फेस्टिव सीजन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, कावासाकी ने निंजा 650 KRT एडिशन भी पेश किया है, जिसमें कावासाकी रेसिंग टीम की ड्रेस और ग्राफिक्स शोकेस किए गए हैं।

कावासाकी निंजा 650 ग्लोबल मार्केट में दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। नॉन-ABS वैरिएंट की कीमत 8,299 डॉलर (करीब 6.94 लाख रुपए) और ABS वैरिएंट की कीमत 8,899 डॉलर (करीब 7.44 लाख रुपए) है। भारत में कावासाकी निंजा 650 का मौजूदा मॉडल 7.16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला यामाहा R15 400 से होगा।

कावासाकी निंजा 650 : परफॉर्मेंस

मैकेनिकली 2025 कावासाकी निंजा 650 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 649cc का 4 स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन, DOHC 8 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 68hp की पावर और 6700rpm पर 48.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कावासाकी निंजा 650 : सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स

बाइक को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसमें 41mm हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट और रियर में 220mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट मिलती है। बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, TFT कलर डिस्प्ले, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस प्रकार, कावासाकी निंजा 650 अपने नए रंग विकल्पों और एडवांस फीचर्स के साथ बाइक प्रेमियों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनी हुई है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading