मनीषा शर्मा। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को गुप्तेश्वर रोड स्थित पंडित नवल किशोर शर्मा सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था — संगठन को मजबूत बनाना और जिलाध्यक्ष पद के चयन को लेकर सर्वसम्मति की दिशा में आगे बढ़ना।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
इस बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक अनिल भारद्वाज, पीसीसी महासचिव एवं विधायक प्रशांत शर्मा, महासचिव देशराज मीणा, समन्वयक बेनीप्रसाद कटारा, सांसद मुरारीलाल मीणा, विधायक डीडी बैरवा, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, परसादी लाल मीणा, पूर्व विधायक जीआर खटाणा, ओपी हुडला और पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने संगठन को नई ऊर्जा देने और基层 स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर देने की बात कही।
सांसद मुरारीलाल मीणा बोले – अब व्यक्ति नहीं, पार्टी के होंगे वफादार पदाधिकारी
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में संगठन सृजन अभियान चला रही है, जिसके तहत हर जिले में संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की मंशा है कि इस बार जिलाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाए ताकि संगठन में एकजुटता बनी रहे।
सांसद मीणा ने पुराने तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा, “पहले व्यक्ति विशेष के नजदीक रहने वाले लोग अध्यक्ष और पदाधिकारी बन जाते थे। वे पार्टी से ज्यादा व्यक्ति विशेष के वफादार होते थे। लेकिन अबकी बार जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, उसमें कार्यकर्ता केवल पार्टी का वफादार होगा, न कि किसी एक व्यक्ति का।” उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर सर्वसम्मति से नाम तय किए जाएंगे, और केवल वही नाम पैनल में भेजे जाएंगे, जिन्हें अधिकतर कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा।
बैठक में विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस बैठक में न केवल जिला पदाधिकारी बल्कि पार्टी के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इनमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर और मंडल अध्यक्ष, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।इसके अलावा, स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य, चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भी बैठक में उपस्थित रहे। इससे स्पष्ट है कि पार्टी इस अभियान को केवल शीर्ष स्तर पर नहीं, बल्कि ग्राम और ब्लॉक स्तर तक सक्रिय रूप से लागू करना चाहती है।
अब विधानसभा स्तर पर होंगी बैठकें
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि अब ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर संगठन सृजन अभियान की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसका कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है —
5 अक्टूबर: दौसा और लवान
6 अक्टूबर: लालसोट और रामगढ़ पचवारा
7 अक्टूबर: बांदीकुई-ए और बांदीकुई-बी
8 अक्टूबर: सिकराय और भांडारेजगढ़
9 अक्टूबर: महवा और मंडावर
इन बैठकों में संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता विस्तार, और आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक तैयारी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।


