latest-newsराजस्थान

पीएम मोदी के दौरे से पहले बीकानेर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

पीएम मोदी के दौरे से पहले बीकानेर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 22 मई के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने धार्मिक आस्था का भी परिचय दिया और देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही, भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित ‘तिरंगा यात्रा’ में भी भाग लिया।

हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर स्थानीय प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, पूर्व महापौर सुशीला कंवर सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा शिवराज बिश्नोई, दिलीप पुरी, दीपक पारीक, गोपाल गहलोत, विक्रम सिंह राजपुरोहित और सत्यप्रकाश आचार्य जैसे स्थानीय नेताओं ने भी सीएम का अभिनंदन किया।

पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री का बीकानेर दौरा पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए आयोजित किया गया था। पीएम मोदी का यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला होगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम रहा है। इसी क्रम में सीएम ने अधिकारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और हर विभाग को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

करणी माता मंदिर में दर्शन

बीकानेर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आस्था का परिचय देते हुए देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। यह मंदिर देशभर में अपनी धार्मिक महत्ता और अनूठे स्वरूप के कारण प्रसिद्ध है। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शूरवीरों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने ‘तिरंगा यात्रा’ में भी हिस्सा लिया, जो भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी। इस यात्रा में आम नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में देशभक्ति के नारों के साथ सैनिकों के बलिदान को याद किया गया। सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश ने फिर एक बार अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है।

कार्यक्रमों में भागीदारी का ब्यौरा

सीएम भजनलाल शर्मा का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा। उन्होंने जयपुर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचने के पश्चात सबसे पहले रिद्धि सिद्धि भवन में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद पालना गांव में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम 5:10 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और शाम 6:30 बजे देशनोक से जयपुर लौटने के लिए रवाना हो गए।

देशनोक रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया रूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा के दौरान वह ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत देशभर के अनेक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इसमें देशनोक रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत देशनोक स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सकेगा। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम के साथ मंच साझा करेंगे।

पीएम करेंगे आम जन को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक सफलता, भारत-पाक सीमा की स्थिति, और राजस्थान में चल रही विकास योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading