शोभना शर्मा। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर जिले के सामरिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का गंभीर शक गहराता जा रहा है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति ने न सिर्फ मुनाबाव रेलवे स्टेशन जैसे प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट किया, बल्कि बॉर्डर से जुड़े गाँवों और सुरक्षा जानकारियों को भी अपने वीडियो में सार्वजनिक किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मुनाबाव स्टेशन पर बिना अनुमति वीडियो की आशंका
1 जनवरी 2024 को ज्योति मल्होत्रा ने यूट्यूब पर एक 24 मिनट का वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह बाड़मेर से मुनाबाव तक ट्रेन से सफर करती नजर आई। वीडियो में मुनाबाव रेलवे स्टेशन, सैन्य ठिकानों, बॉर्डर की दूरी और वहाँ की रणनीतिक स्थिति की विस्तार से जानकारी दी गई। मुनाबाव स्टेशन सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहाँ किसी बाहरी व्यक्ति को वीडियो बनाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि ज्योति ने इस अनुमति की प्रक्रिया को दरकिनार कर वीडियो रिकॉर्ड किया।
सीमावर्ती गांव झेलून में बिताई रात
वीडियो के दूसरे हिस्से में ज्योति मल्होत्रा झेलून गांव पहुंचती है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। वहां वह तारबंदी के पास जाकर न केवल बॉर्डर के दूसरी ओर के इलाकों की चर्चा करती है, बल्कि यह भी कहती नजर आती है कि “यहां से कुछ दूरी पर पाकिस्तानी सेना और नागरिक मिलेंगे।” इसके अलावा वह स्थानीय महिलाओं से पूछती है कि पाकिस्तान कितनी दूर है, वहाँ कौन-कौन रहता है और बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है। एक दृश्य में वह तारबंदी की ओर इशारा करते हुए कहती है- “देखो, पाकिस्तान से एक बकरी बॉर्डर क्रॉस कर रही है।” ये दृश्य और संवाद सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
क्या सिर्फ पर्यटन या कुछ और?
NIA अब यह जांच कर रही है कि क्या ज्योति की यह यात्रा मात्र ट्रैवल व्लॉगिंग के लिए थी या इसके पीछे कोई गुप्त मकसद छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से प्राप्त निर्देशों पर यह वीडियो शूट किया गया था। एजेंसियां उसके द्वारा शेयर किए गए हर मैप, लोकेशन, और विवरण की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं। साथ ही, उसकी अब तक की सभी यात्राओं और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी गहनता से पड़ताल हो रही है।
एनआईए की कार्रवाई और पूछताछ
NIA ने ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लेकर पहले उसके हिसार स्थित घर से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। इसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां पूछताछ जारी है। इस मामले में जम्मू इंटेलिजेंस एजेंसी भी सहयोग कर रही है। साथ ही, सुरक्षा कारणों से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ट्रेन यात्रियों से पूछे पाकिस्तानी रिश्तों से जुड़े सवाल
वीडियो में एक दृश्य ऐसा भी है, जिसमें ज्योति ट्रेन में बैठे यात्रियों से पूछती है कि पाकिस्तान उनके परिवार में कौन-कौन रहता है। एक यात्री तो यहां तक कहता है कि वह एक बार पैदल ही पाकिस्तान चला गया था। यह जानकारी न केवल संवेदनशील है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर भी मानी जा रही है।