राजस्थान में सर्दी का प्रकोप एक बार फिर तेज हो गया है। दो दिनों तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बाद अब दिन और रात दोनों समय ठिठुरन बढ़ गई है। राज्य के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल सर्द हवाओं और साफ आसमान के कारण रात के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि आगामी कुछ दिनों में लोगों को सर्दी से आंशिक राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
फतेहपुर में जमी बर्फ, कई इलाकों में कड़ाके की ठंड
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस अवधि में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री रहा। फतेहपुर और आसपास के इलाकों में सुबह के समय ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
ग्रामीण इलाकों में खेतों और वाहनों पर जमी बर्फ सर्दी की तीव्रता को साफ तौर पर दिखा रही है। सुबह और देर रात के समय घरों से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है।
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 6.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, अलवर में 1.0 डिग्री, जयपुर में 1.0 डिग्री, सीकर में 1.0 डिग्री, पिलानी में 3.9 डिग्री, चूरू में 3.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.7 डिग्री, नागौर में 2.3 डिग्री, माउंट आबू में 3.1 डिग्री, जोधपुर में 7.2 डिग्री, कोटा में 7.6 डिग्री और बाड़मेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे दिन और रात के तापमान में 15 से 20 डिग्री तक का अंतर देखा जा रहा है।
8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अलवर, डीग, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
गंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा भी दर्ज किया गया है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
अगले 7 दिन का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और बीकानेर संभाग के उत्तरी हिस्सों के साथ शेखावाटी क्षेत्र में अभी भी कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। कुछ इलाकों में शीतलहर और तेज शीतलहर की स्थिति दर्ज की जा रही है।
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 और 18 जनवरी को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके असर से अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
वहीं, 22 से 24 जनवरी के दौरान एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।


