latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

पिता के गिफ्ट किए कैमरे से जीता वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कॉम्पिटीशन

पिता के गिफ्ट किए कैमरे से जीता वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कॉम्पिटीशन

शोभना शर्मा।  भरतपुर के केवलादेव पक्षी अभयारण्य में आयोजित वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भोपाल (मध्य प्रदेश) की 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अक्षिता जैन ने पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतिष्ठित कॉम्पिटीशन नेचर वंडर्स संस्था द्वारा 25 से 29 जनवरी तक आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से 80 प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। अक्षिता ने अपनी खास फोटोग्राफी स्किल्स के दम पर यह खिताब जीता और 1 लाख रुपए का पुरस्कार हासिल किया।

वेट लैंड वंडर थीम पर बनाई फोटो स्टोरी

अक्षिता ने बताया कि उन्होंने “वेट लैंड वंडर” थीम पर 10 तस्वीरों की एक स्टोरी तैयार की थी। उनकी फोटोग्राफी ने केवलादेव पक्षी विहार के इतिहास, संरक्षण की प्रक्रिया और भविष्य को दर्शाया। यह पहली बार नहीं है जब अक्षिता ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी हो, इससे पहले भी 9वें सीजन में वे विजेता रह चुकी हैं। वे पिछले सात सालों से इस कॉम्पिटीशन में भाग ले रही हैं और लगातार अपनी कला को निखार रही हैं।

पिता के DSLR गिफ्ट ने बदल दी जिंदगी

अक्षिता ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें बचपन से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में दिलचस्पी थी। उनके पिता पुष्पेंद्र जैन, जो पेशे से एक कांट्रेक्टर हैं, के पास एक पुराना कैमरा था, जिससे अक्षिता फोटो खींचा करती थीं। जब उनके पिता ने उनकी रुचि को पहचाना, तो उन्होंने उन्हें एक DSLR कैमरा गिफ्ट किया। यही वह मोड़ था, जब अक्षिता का शौक एक गहरे पैशन में बदल गया और उन्होंने प्रोफेशनल फोटोग्राफी में कदम रखा।

माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पर जुनून फोटोग्राफी का

अक्षिता जैन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और हैदराबाद स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी मां संध्या जैन एक आर्किटेक्ट हैं, जबकि उनका छोटा भाई अक्षान जैन भोपाल में चौथी कक्षा का छात्र है। परिवार ने हमेशा उनके जुनून को समर्थन दिया और कभी भी कोई बंदिश नहीं लगाई।

जंगल में घंटों बिताने का अनुभव

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें कई बार घंटों जंगल में घूमना पड़ता है। अक्षिता बताती हैं कि एक लड़की होने के नाते सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी होता है। जंगल में फोटोग्राफी करते समय वे हमेशा अपनी सेफ्टी को प्राथमिकता देती हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव

अक्षिता 24 जनवरी को प्रतियोगिता में भाग लेने भरतपुर पहुंचीं और एक होटल में ठहरीं। नेचर वंडर्स संस्था ने सभी फोटोग्राफर्स को एक थीम पर काम करने का निर्देश दिया। 80 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, उनकी फोटोग्राफी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया और वे विजेता बनीं।

2010 से हो रहा है यह प्रतिष्ठित फोटोग्राफी इवेंट

नेचर वंडर्स संस्था 2010 से “वाइल्ड क्लिक” नाम से इस प्रतिष्ठित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस बार प्रतियोगिता में 15 से 65 वर्ष तक के फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के प्रेसिडेंट अनीश अंधेरिया, ऑस्कर विजेता डायरेक्टर कार्तिकेय गोंजाल्विस, फिल्म मेकर गौतम पांडे और प्रसिद्ध फोटोग्राफर लतिका नाथ शामिल थे। सभी जजों ने प्रतियोगियों के कार्य का मूल्यांकन किया और अक्षिता जैन को विजेता घोषित किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading