मनीषा शर्मा। राजस्थान की राजनीति में नेतृत्व को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच एक बार फिर बड़ा संकेत देखने को मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाईमाधोपुर में हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन के ज़मीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। रणथंभौर टाइगर सफारी पर जाते वक्त राहुल गांधी ने सवाईमाधोपुर ग्रामीण कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष छुट्टन लाल मीणा से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे राजस्थान कांग्रेस के भविष्य नेतृत्व को लेकर राय मांगी। राहुल गांधी ने सीधे सवाल किया कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से कौन उन्हें ज़्यादा पसंद है और किसे राजस्थान कांग्रेस की कमान दी जानी चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष छुट्टन लाल मीणा ने बेझिझक जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमान सचिन पायलट को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए और सचिन पायलट जैसे युवा और जुझारू नेता को नेतृत्व मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को दी सक्रिय भूमिका की बात
राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को ज्यादा सक्रिय भूमिका में लाने वाली है। इससे पार्टी का संगठनात्मक ढांचा और मज़बूत होगा और जमीनी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में स्थान मिलेगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए सक्रिय, ईमानदार और मेहनती नेताओं की जरूरत है। उन्होंने छुट्टन लाल मीणा को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस आलाकमान कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान करता है। छुट्टन लाल मीणा फिलहाल सवाईमाधोपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष शेरपुर खिलचीपुर का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
राहुल गांधी ने की रणथंभौर टाइगर सफारी
कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद राहुल गांधी रणथंभौर के जोन नंबर-2 में टाइगर सफारी के लिए निकल गए। सफारी के दौरान उन्होंने बाघिन रिद्धि और उसके शावकों का दीदार किया। इस दौरान राहुल गांधी बेहद सहज और सामान्य अंदाज में नज़र आए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 11 से 13 अप्रैल तक रणथंभौर में निजी यात्रा पर हैं। सफारी और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ-साथ वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की स्थिति और जमीनी राजनीतिक हालात की भी जानकारी ले रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस में फिर गरमाई नेतृत्व की चर्चा
राहुल गांधी और ब्लॉक अध्यक्ष के बीच हुई इस बातचीत के बाद राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच खींचतान चलती आ रही है।
पार्टी के कई कार्यकर्ता और युवा नेता लगातार सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस दौरे और कार्यकर्ताओं से बातचीत ने एक बार फिर पायलट खेमे में उम्मीद जगा दी है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस हाईकमान इस फीडबैक के बाद राजस्थान कांग्रेस की कमान किसके हाथ में सौंपता है।