latest-newsटेक

WhatsApp में अब मिलेगा Facebook जैसा कवर फोटो फीचर, प्रोफाइल को मिलेगा नया लुक

WhatsApp में अब मिलेगा Facebook जैसा कवर फोटो फीचर, प्रोफाइल को मिलेगा नया लुक

शोभना शर्मा।  मेटा (Meta) अपने पॉपुलर मैसेजिंग एप वाट्सएप (WhatsApp) को लगातार नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल को पहले से ज्यादा पर्सनल और आकर्षक बना सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वाट्सएप पर अब यूजर्स फेसबुक की तरह कवर फोटो (Cover Photo) लगाने की सुविधा पाएंगे। यह फीचर अभी टेस्टिंग के चरण में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

अब तक सिर्फ प्रोफाइल फोटो की थी सुविधा

अब तक वाट्सएप पर यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो ही सेट कर सकते थे। लेकिन आने वाले अपडेट के बाद वे अपनी पसंद का कवर इमेज (Cover Image) भी लगा सकेंगे। इस फीचर को वाट्सएप की प्रोफाइल सेटिंग्स में जोड़ा जाएगा, जहां यूजर्स को कवर फोटो सेट करने का नया विकल्प मिलेगा। कवर फोटो, प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर के हिस्से में दिखाई देगा और इसका आकार सामान्य प्रोफाइल फोटो की तुलना में काफी बड़ा और वाइड होगा। इससे प्रोफाइल को एक नया और यूनिक लुक मिलेगा।

प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा कंट्रोल

यूजर्स यह भी तय कर सकेंगे कि उनका कवर फोटो कौन देख सकेगा —

  • सभी (Everyone)

  • सिर्फ कॉन्टैक्ट्स (My Contacts)

  • या कोई नहीं (Nobody)

यह विकल्प प्राइवेसी टैब (Privacy Tab) के अंदर मिलेगा। इससे यूजर्स अपनी गोपनीयता के हिसाब से कवर फोटो को नियंत्रित कर सकेंगे।

बीटा वर्जन में चल रही टेस्टिंग

टेक वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp Android Beta यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर अभी इंटरनल टेस्टिंग फेज में है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि WhatsApp Business Accounts में कवर फोटो का फीचर पहले से ही मौजूद है। अब इसे सामान्य यूजर्स (Regular Users) के लिए भी लाया जा रहा है। इसका मतलब है कि जल्द ही हर यूजर अपने प्रोफाइल को और बेहतर तरीके से डिजाइन कर पाएगा।

मेटा की रणनीति: सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसा अनुभव

मेटा धीरे-धीरे अपने सभी प्लेटफॉर्म्स — Facebook, Instagram और WhatsApp — को एक जैसा अनुभव देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कवर फोटो फीचर इसी रणनीति का हिस्सा है। इस कदम से यूजर्स को एक यूनिफाइड (Unified) एक्सपीरियंस मिलेगा, यानी तीनों प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसी प्रोफाइल संरचना और डिजाइन। इससे WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग एप नहीं रहेगा, बल्कि एक पर्सनल एक्सप्रेशन प्लेटफॉर्म में तब्दील हो जाएगा, जहां यूजर अपनी पहचान और पसंद को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर सकेंगे।

मेटा का एआई चैटबॉट्स पर सख्त रुख

मेटा ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड पार्टी एआई चैटबॉट्स (जैसे ChatGPT या Perplexity) को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। कंपनी चाहती है कि WhatsApp पर केवल उसके आधिकारिक एआई टूल्स और फीचर्स ही मौजूद रहें। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि WhatsApp का यूजर डेटा और अनुभव सुरक्षित रहे, और कोई बाहरी बॉट यूजर की प्राइवेसी को प्रभावित न करे।

यूजर्स को क्या होगा फायदा?

नया कवर फोटो फीचर यूजर्स के लिए कई मायनों में उपयोगी साबित होगा —

  1. प्रोफाइल कस्टमाइजेशन: अब यूजर्स अपने मूड, पसंद या थीम के हिसाब से WhatsApp प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकेंगे।

  2. बेहतर विजुअल अपील: कवर फोटो प्रोफाइल को आकर्षक और आधुनिक लुक देगा, जैसा फेसबुक प्रोफाइल में होता है।

  3. पर्सनल टच: इससे प्रोफाइल ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बनेगी, जिससे दूसरों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

  4. सोशल मीडिया जैसा अनुभव: WhatsApp अब केवल चैटिंग ऐप नहीं रहेगा, बल्कि सोशल मीडिया की तरह पर्सनल एक्सप्रेशन का प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

कब तक मिलेगा यह फीचर?

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर 2025 के अंत तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ जारी किया जा सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading