मनीषा शर्मा। राजस्थान में मानसून का जोरदार असर जारी है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, करौली, और अलवर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज जयपुर सहित चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही राज्य के 23 जिलों में येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त के बाद से राज्य में तेज बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। हालांकि, विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटों में करौली के सूरोथ में 65 एमएम, श्रीमहावीरजी में 36 एमएम, हिंडौन में 35 एमएम, दौसा के लालसोट में 57 एमएम, अलवर के कोटकासिम में 38 एमएम, और नागौर के खींवसर में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, झुंझुनूं के उदयपुवाटी में 51 एमएम, जोधपुर के फलोदी में 36 एमएम, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 40 एमएम, और जैसलमेर के पोकरण में 49 एमएम बारिश हुई है।
जयपुर में शनिवार से शुरू हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार को कुछ राहत मिली। कल दिन के दौरान हल्की धूप निकली, जिससे कुछ समय के लिए उमस भी महसूस हुई। हालांकि, आज सुबह से ही जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रविवार और सोमवार को लगातार हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, और नागौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, और चित्तौड़गढ़ को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।