मनीषा शर्मा, अजमेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (war campaign for pure) के तहत फूड सेफ़्टी टीम ने पर्बतपुरा स्थित फर्म मैसर्स एनके एंटरप्राइजेज पर कार्यवाही की। टीम को यहाँ एक्सपायर हो चुका वनस्पति घी शहर मे बेचे जाने की शिकायत मिली थी। टीम को मौके पर दीप ब्रांड वनस्पति के एक्सपायर हो चुके 57 कार्टन में एक लीटर के 255 और आधा लीटर के 1200 पीस कुल 855 लीटर एक्सपायर हो चुका वनस्पति घी मिला। मौके से वनस्पति घी और मसालों के 6 नमूने लिए गए।
फूड सेफ़्टी टीम ने पिछले महीने ब्लू केसल केसरगंज स्थित एक फर्म पर छापा मार कर जयंत, मध्या, स्वागत ब्रांड घी के नमूने लेकर 1300 लीटर घी सीज किया था। खाद्य प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में सभी नमूने अमानक पाए गए हैं। विक्रेता फर्म एवं निर्माता फर्म के विरुद्ध न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (Food Safety and Standards Act)के तहत परिवाद पेश किया जाएगा।