शोभना शर्मा, अजमेर। अजमेर जिले के नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 15 के सदस्य के उपचुनाव का मतदान 30 जून को होगा। यह पद 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, लोक सूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन 18 जून तक, राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, प्रातः 10.30 से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 जून को प्रातः 10.30 बजे से होगी और अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 21 जून अपराह्न 3 बजे तक है।
चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को होगा और मतदान 30 जून को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा। मतगणना 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी। उपचुनाव के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ अर्चना चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार किशनगढ़ अजीत सिंह बुन्देला को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, अजमेर जिले में 31 दिसंबर 2023 तक के रिक्त पदों के लिए भी उपचुनाव 30 जून को होंगे। पंचायत समिति किशनगढ़ की मालियों की बाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3, नलू के वार्ड संख्या 5, श्रीनगर की भवानीखेड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11 और पीसांगन की अलीपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 के वार्ड पंच के चुनाव होंगे। इन चुनावों के लिए भी अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन 20 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे और संवीक्षा 21 जून को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून अपराह्न 3 बजे तक है और चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को किया जाएगा। मतदान 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा और मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि इन उपचुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और मतदान के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।