मनीषा शर्मा, अजमेर । अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने को लेकर दायर याचिका के बाद चर्चा में आए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर एक बार फिर हमला हुआ है। यह ताजा घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई, जहां मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दो अज्ञात युवकों ने गुप्ता पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे अपने परिवार के साथ ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे थे।
बीच सड़क पर हमला, स्कूटी सवार युवक फरार
घटना ऋषिकेश के मुख्य हाईवे पर हुई, जहां विष्णु गुप्ता अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक अचानक उनके वाहन के पास पहुंचे और झगड़ा करने लगे। गुप्ता के अनुसार, दोनों युवकों ने पहले बहस की और फिर उन्हें जबरन कार से नीचे उतार लिया। हमलावरों ने गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। गुप्ता ने बताया कि एक युवक के हाथ में नुकीली वस्तु थी, जिससे उनके कान के नीचे चोट आई और खून निकलने लगा। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके कान के पास चार टांके लगाए गए। सिर में भी सूजन बताई जा रही है।
परिवार में दहशत का माहौल
हमले के वक्त गुप्ता की पत्नी और दोनों बच्चे कार में ही मौजूद थे। विष्णु गुप्ता ने बताया कि जब झगड़ा शुरू हुआ, तो परिवार के सदस्य डर के मारे वाहन से बाहर नहीं निकले। उन्होंने केवल बाहर से पूरी घटना को देखा। हमले के बाद गुप्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज
विष्णु गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली ऋषिकेश (उत्तराखंड) में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऋषिकेश पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है।
अजमेर दरगाह याचिका के बाद विवादों में आए थे विष्णु गुप्ता
विष्णु गुप्ता ने हाल ही में अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने कहा था कि दरगाह परिसर में एक प्राचीन शिवलिंग मौजूद है और इस पर ऐतिहासिक प्रमाणों की जांच होनी चाहिए। याचिका दाखिल होने के बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। धार्मिक संगठनों में इसे लेकर मतभेद भी देखने को मिले थे। कई संगठनों ने विष्णु गुप्ता के कदम का समर्थन किया था, जबकि कुछ ने इसे विवादित बताया था।
इससे पहले अजमेर में भी हो चुका है हमला
यह पहली बार नहीं है जब विष्णु गुप्ता पर हमला हुआ हो। अजमेर में जयपुर रोड पर भी उन पर पहले फायरिंग की घटना हो चुकी है। हालांकि, उस मामले में अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। अजमेर पुलिस के सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि अजमेर में हुए फायरिंग मामले की जांच अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।
पुलिस ने कहा – हर एंगल से जांच जारी
ऋषिकेश पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह जांच की जा रही है कि क्या यह हमला अजमेर दरगाह याचिका प्रकरण से जुड़ा हुआ है या किसी निजी रंजिश के चलते किया गया। फिलहाल विष्णु गुप्ता को अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे फिलहाल सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी गतिविधियां जारी रखेंगे और डरने वाले नहीं हैं।
धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल
इस घटना के बाद धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। हिंदू संगठनों ने इस हमले की निंदा की है और पुलिस से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, कुछ नेताओं ने कहा कि इस तरह के हमले देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हैं। राजस्थान और उत्तराखंड की पुलिस अब इस मामले को लेकर संपर्क में हैं ताकि दोनों घटनाओं — अजमेर फायरिंग और ऋषिकेश हमले — के बीच किसी कड़ी की संभावना की जांच की जा सके।


