latest-newsजयपुरराजस्थान

जयपुर में विराट-रोहित लगाएंगे पौधे, रन के हिसाब से होगा वृक्षारोपण

जयपुर में विराट-रोहित लगाएंगे पौधे, रन के हिसाब से होगा वृक्षारोपण

मनीषा शर्मा।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में 5 मैच खेलेगी। इन मुकाबलों के दौरान जितने रन बनेंगे, उतने पौधे राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टेडियम में लगाए जाएंगे। जयपुर में IPL का पहला मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा। इस पहल का मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। राजस्थान सरकार के खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन के अनुसार, औसतन हर मैच में दोनों टीमें मिलकर करीब 400 रन बनाती हैं। ऐसे में 5 मैचों में 1500 से 2000 पौधे लगाए जाने की योजना है।

विराट-रोहित सहित अन्य खिलाड़ी भी लगाएंगे पौधे

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल पहले ही अपने नाम के पौधे लगा चुके हैं। अब जयपुर में खेलने आने वाली अन्य टीमों के खिलाड़ी भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी स्टेडियम में एक-एक पौधा लगाएंगे। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और अन्य बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर खिलाड़ी कम से कम एक पौधा लगाएगा। राजस्थान सरकार का यह ग्रीन इनिशिएटिव IPL को और भी खास बनाएगा।

ऑर्गन डोनेशन को लेकर जागरूकता फैलाएंगे खिलाड़ी

IPL 2025 के दौरान राजस्थान सरकार ऑर्गन और आई डोनेशन को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाएगी। जयपुर में खेलने आने वाले क्रिकेटर इस विषय पर शॉर्ट वीडियो बनाएंगे, जिससे आम लोगों को प्रेरित किया जा सके। खेल विभाग के अनुसार, इन वीडियो में खिलाड़ी अंगदान और नेत्रदान की महत्ता पर बात करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

जयपुर में प्लास्टिक मुक्त होगा IPL

इस साल राजस्थान सरकार ने ग्रीन आईपीएल के तहत जयपुर में मैचों के दौरान किसी भी तरह के प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। स्टेडियम में पर्यावरण के अनुकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिससे कचरे को कम किया जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading