मनीषा शर्मा। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2024 के अवसर पर जयपुर में सैनिक कल्याण विभाग और राजस्थान जीप क्लब के सहयोग से शनिवार को एक भव्य ‘विंटेज जीप रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली को अल्बर्ट हॉल से राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर बाजौर ने भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान, वीरता और शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि झंडा दिवस देश के उन वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस अभियान में हरसंभव योगदान दें।
रणबांकुरों के कल्याण के लिए सहयोग की अपील
सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस रैली में 24 विंटेज जीपों के साथ पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स और अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। सैनिकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा, उद्योग भवन जयपुर की शाखा में एक विशेष खाता उपलब्ध है। सहयोग राशि चेक, डिमांड ड्राफ्ट, या यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से भेजी जा सकती है।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर, राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा, और सूबेदार अर्जुन सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।