मनीषा शर्मा, अजमेर। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष विनोद रतनू ने पटवार संघ के आंदोलन से खुद को अलग करते हुए घोषणा की है कि वह और उनके समर्थक पटवारी अब से गिरदावरी कार्य पुनः शुरू करेंगे। रतनू का मानना है कि पटवार संघ के कुछ पदाधिकारी छोटी सोच और अहंकार के कारण आंदोलन को सफल नहीं बना पा रहे हैं, जिससे संगठन और आम पटवारियों को नुकसान हो रहा है।
रतनू ने कहा कि ऐसे लोग अपनी कथनी और करनी में अंतर रखते हैं और आम पटवारियों को संघर्ष के लिए अकेला छोड़ देते हैं। उनकी इस नीति से कई पटवारी अब क्षुब्ध होकर अपना काम फिर से शुरू कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह आंदोलन हवा में लड़ा जा रहा है, जिससे आम पटवारियों को नुकसान हो रहा है, और उन्होंने एक पटवारी के तौर पर इसका विरोध किया।
रतनू ने मीडिया से भी अपील की है कि वे किसी भी तहसील कार्यालय से गिरदावरी के आँकड़े निकाल सकते हैं, जिससे यह साबित होता है कि पटवारी फिर से काम करने लगे हैं। अंत में, उन्होंने घोषणा की कि कल से सभी पटवारी अपना कार्य पूरी तरह से शुरू करेंगे, ताकि आम पटवारी को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।


