मनीषा शर्मा । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए विधानसभा की कार्यवाही के वीडियो अंशों को वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराया है। अब 1997 से विधानसभा की कार्यवाही के वीडियो आमजन के लिए सुलभ हैं।
देवनानी ने बताया कि 10वीं राजस्थान विधानसभा के 8वें सत्र से रिकॉर्ड की गई कार्यवाही को आधुनिक तकनीक के माध्यम से उपयोगी बनाया गया है। इन वीडियो अंशों को राजस्थान विधानसभा के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर कार्यवाही वृत्तांतों से लिंक कर दिया गया है।
इसके अलावा, राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के वृत्तांत 1952 से वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिससे किसी भी सत्र की कार्यवाही त्वरित खोज के साथ देखी जा सकती है।
इस पहल का उद्देश्य विधानसभा के गौरवमयी इतिहास को सजीव रूप में आमजन के सामने लाना है। देवनानी का मानना है कि इससे विधायकगण और आमजन संसदीय प्रक्रियाओं को बेहतर समझ सकेंगे और राज्य की समृद्ध संसदीय विरासत से रू-ब-रू हो सकेंगे।
देवनानी ने विधायकगण को प्रेरित किया है कि वे इन वीडियो का अधिक से अधिक उपयोग करें और वाद-विवाद की बारीकियों का अध्ययन कर अपने योगदान को और प्रभावी बनाएं।
इस पहल से राज्य के विश्वविद्यालयों में लोकतंत्र पर होने वाले शोध और अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस प्रकार, वासुदेव देवनानी की यह पहल राजस्थान विधानसभा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।