शोभना शर्मा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय दूरसंचार एवं डाक विभाग के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने अजमेर शहर में आगरा गेट से महावीर सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया। सिंधिया ने इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
देवनानी ने चर्चा के दौरान बताया कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद गांधी चौराहा और स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम हुआ है, लेकिन महावीर सर्किल से आगरा गेट के बीच का मार्ग अब भी संकरा है। बीएसएनएल और डाक-तार विभाग के कार्यालयों की बाहरी चारदीवारी सड़क के चौड़ीकरण में बाधा बन रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि बीएसएनएल कार्यालय की 105 मीटर और डाक-तार कार्यालय की 35 मीटर दीवार को 10 फीट अंदर किया जाए, जिससे यातायात के लिए अधिक जगह उपलब्ध हो सकेगी।
देवनानी ने इस समस्या को सुलझाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को लिखे पत्र का भी उल्लेख किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से इस प्रक्रिया को तेज करने और जल्द समाधान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इस कदम से अजमेर के नागरिकों को यातायात में हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी।