मनीषा शर्मा। अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को केसरगंज क्षेत्र में स्थित एक क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में जर्जर भवनों का सघन निरीक्षण किया जाए और उचित समाधान के उपाय किए जाएं। देवनानी ने कहा, “जनहानि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और नगर निगम को एहतियाती इंतजाम करने चाहिए।”
latest-newsअजमेरराजस्थान
वासुदेव देवनानी ने अजमेर के जर्जर मकानों के निरीक्षण पर दिया जोर, नगर निगम को दिए कार्रवाई के निर्देश
- by Manisha Sharma
- 11 August, 2024
Popular Tags:
Ajmer DevelopmentAjmer dilapidated housedamaged buildingdilapidated building safetyincidents of building collapse.Kesarganj house inspectionMunicipal Corporation actionvasudev devnaniअजमेर जर्जर मकानअजमेर विकासकेसरगंज मकान निरीक्षणक्षतिग्रस्त भवनजर्जर भवन सुरक्षानगर निगम कार्रवाईभवन गिरने की घटनाएंवासुदेव देवनानी