शोभना शर्मा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने आधिकारिक भारत दौरे के तहत देर शाम जयपुर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी हैं। एयरपोर्ट पर स्थानीय प्रशासन और अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वेंस का ठहराव जयपुर के प्रसिद्ध रामबाग पैलेस होटल में किया गया है, जहां उनके लिए शाही स्तर की व्यवस्थाएं की गई हैं।
परिवार की तस्वीरों से सजा खास सुईट
रामबाग पैलेस के लिलीपूल एरिया के पास स्थित एक विशेष सुईट को जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए आरक्षित किया गया है। इस सुईट को खासतौर पर उनके स्वागत के अनुरूप सजाया गया है। यहां उनके परिवार की निजी तस्वीरें लगाई गई हैं ताकि उन्हें घर जैसा अनुभव हो। इसके साथ ही, पूरे सुईट को ताजे लिली और रोज़ के फूलों से सजाया गया है। होटल प्रबंधन के अनुसार, सुईट की सजावट पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी और इसे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में अंतिम रूप दिया गया।
कोविड सुरक्षा के लिए सख्त प्रोटोकॉल
उप राष्ट्रपति वेंस के आगमन के मद्देनज़र होटल में कोविड प्रोटोकॉल को विशेष रूप से लागू किया गया है। वेंस से मिलने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है। होटल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को भी स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ा है। यह सभी सावधानियाँ अमेरिकी सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं, जिससे कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
अमेरिकी अधिकारी भी ठहरेंगे साथ
जेडी वेंस के साथ आए अमेरिकी अधिकारियों का दल भी रामबाग पैलेस में ही ठहर रहा है। उनके लिए भी अलग-अलग सुईट बुक किए गए हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा प्रबंध मौजूद हैं। जयपुर में उनका यह ठहराव भारत-अमेरिका के आपसी संबंधों की गहराई को दर्शाता है।
शहर में बढ़ी सुरक्षा
जेडी वेंस की मौजूदगी को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर रामबाग पैलेस और आस-पास के इलाकों में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होटल परिसर की निगरानी की जा रही है।