टेक

Flipkart पर 13,000 रुपये तक की छूट! iPhone 15 खरीदें ₹63,499 में

Flipkart पर 13,000 रुपये तक की छूट! iPhone 15 खरीदें ₹63,499 में

Flipkart पर iPhone 15 पर भारी छूट

नई दिल्ली: अमेरिकी डिवाइस निर्माता Apple की iPhone 15 सीरीज पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च हुई थी। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल थे। इस सीरीज का बेस मॉडल iPhone 15 तीन स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है।

Flipkart पर Valentine’s Day Mobile Bonanza:

ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart 9 से 15 फरवरी तक Valentine’s Day Mobile Bonanza के तहत iPhone 15 पर भारी छूट दे रही है।

iPhone 15 की कीमत:

  • 128 GB वेरिएंट: ₹79,900 (₹66,999 में उपलब्ध)
  • 256 GB वेरिएंट: ₹89,900 (₹76,999 में उपलब्ध)
  • 512 GB वेरिएंट: ₹1,09,900 (₹96,999 में उपलब्ध)

अतिरिक्त छूट:

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड: ₹2,000 तक की छूट
  • Citi Bank, HSBC, DBS और Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड: 10% तक की अतिरिक्त छूट (₹1,500 तक)
  • Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड: ₹3,300 का कैशबैक

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स:

  • 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस
  • डायनैमिक आइलैंड फीचर
  • डुअल रियर कैमरा: 48MP वाइड-एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
  • 12MP फ्रंट कैमरा
  • A16 Bionic चिपसेट
  • iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम

भारत में iPhone 15:

पिछले साल Apple ने भारत में दो रिटेल स्टोर भी खोले थे। इन स्टोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में देश में आईफोन्स की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह पहली बार था जब एपल ने देश में बने iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स को इसकी इंटरनेशनल सेल्स शुरू होने के पहले दिन उपलब्ध कराया था। इससे पहले कंपनी मेड इन इंडिया आईफोन्स की लॉन्च के बाद की तिथि पर बिक्री करती थी। इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn के चेन्नई में प्लांट में बनाया जा रहा है। कंपनी की चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा शिफ्ट करने की योजना है।

post bottom ad