मनीषा शर्मा । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे। प्रेस वार्ता में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2024 की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3 के गठन के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि के लिए हस्ताक्षर किए गए, जिससे साढ़े नौ करोड़ किसानों को लाभ हुआ।
चौधरी ने बताया कि इस बजट को विकसित भारत के लिए एक रोडमैप के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें राजस्थान को 7 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त टैक्स लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मंत्री ने बताया कि बजट में युवा, महिला, व्यापारी, और औद्योगिक सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2047 के मिशन पर काम कर रही है, जिसका लाभ देश की तमाम जनता को मिलेगा।
भागीरथ चौधरी ने कहा कि सोने और चांदी पर वैट घटाने से उनकी कीमतों में कमी आई है। उन्होंने राजस्थान सरकार के बजट की भी तारीफ की और कहा कि डबल इंजन की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर कार्य कर रही है।