latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर आएंगे

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर आएंगे

मनीषा शर्मा। राजस्थान की राजधानी जयपुर इस सप्ताह राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का एक बड़ा केंद्र बनने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर का दौरा करेंगे। वे यहां तीन नए कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का आयोजन राज्य सरकार और विभिन्न विभागों की सहभागिता में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नए कानूनों की उपलब्धियों को जनता के सामने लाना है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह राज्य में निवेश, विकास और सुशासन से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। वे न केवल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, बल्कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। इसके साथ ही वे राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

निवेश को मिलेगा नया आयाम

राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इन निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग से प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक गति मिलने की संभावना है। सरकार का उद्देश्य राज्य में नए रोजगार के अवसर सृजित करना और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है।

सामाजिक योजनाओं का शुभारंभ

अमित शाह अपने दौरे के दौरान प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरुआत भी करेंगे। इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी राशि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को सीधा लाभ पहुंचाना और जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे

गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे का एक और अहम कार्यक्रम होगा जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेन्स का उद्घाटन सत्र। इस कांफ्रेंस में राज्य सरकार कानून व्यवस्था, भूमि प्रबंधन, सुशासन, सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रशासनिक सुधारों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी। शाह इस कांफ्रेंस में अधिकारियों को संबोधित करेंगे और शासन व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। यह सम्मेलन राज्य की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विकास के रोडमैप पर चर्चा

कांफ्रेंस में राज्य सरकार के विकास रोडमैप पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसमें राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कानून के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने पर विचार होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री राज्य में शासन व्यवस्था को लेकर अपना दृष्टिकोण भी साझा करेंगे।

तीन महीने में शाह का तीसरा दौरा

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह पिछले तीन महीनों में राजस्थान का तीसरा दौरा होगा। इससे पहले वे 21 सितंबर को जोधपुर आए थे, जहां उन्होंने रामराज नगर चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। उससे पहले 17 जुलाई को उन्होंने जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसके अलावा इसी वर्ष 6 अप्रैल को उन्होंने कोटपूतली के पावटा में आमसभा को संबोधित किया था। अमित शाह के लगातार दौरों को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। यह दौरे राज्य में कानून व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और निवेश को गति देने के साथ ही राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण संदेश देते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गृह मंत्री की यात्रा को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा और पूरे शहर में यातायात व्यवस्था को भी सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जनता में उत्साह

अमित शाह के दौरे को लेकर जयपुर में आमजन और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से उनका स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां नए कानूनों और विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading