मनीषा शर्मा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 1 जून से अंडरग्रेजुएशन (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 7000 से ज्यादा सीटों के लिए 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
प्रमुख बातें:
आवेदन कब से: 1 जून 2024
आवेदन कब तक: 10 जून 2024, रात 12 बजे तक
कहां करें आवेदन: यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर
कौन से कोर्स: बीए, बीकॉम, बीएससी (पास/ऑनर्स), सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए
आवश्यक दस्तावेज: जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं मार्कशीट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक
कुलपति ने क्या कहा:
कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया कि 15 जून को 100% सीटों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
इस बार परसेंटाइल फॉर्मूले की जगह परसेंटेज के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाई करनी होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी:
जयपुर में महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
1 जुलाई से सभी कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधि शुरू होगी।
विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।