शोभना शर्मा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 की परीक्षा की डेट में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 26 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब यह 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। 26 अगस्त को जन्माष्टमी होने के कारण इस बदलाव की घोषणा की गई है।
NTA ने जानकारी दी है कि 83 सब्जेक्ट्स के लिए यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित होगी। इस बदलाव के अलावा शेड्यूल में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है।
NTA ने 12 अगस्त को UGC NET के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी थी, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स अपने एग्जाम सेंटर की लोकेशन चेक कर सकते हैं। हालांकि, एग्जाम सेंटर की सटीक जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी।
UGC के नए सर्कुलर के अनुसार, अब PhD प्रोग्राम में एडमिशन केवल UGC NET के स्कोर के आधार पर ही होगा। यूनिवर्सिटी स्तर पर PhD एंट्रेंस टेस्ट अब आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा, इस स्कोर के जरिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी चयन होगा। UGC NET स्कोर 1 साल तक वैध रहेगा और किसी भी यूनिवर्सिटी में PhD के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
CBI की जांच में UGC-NET के पेपर लीक की खबरों को खारिज कर दिया गया है, जिसमें बताया गया कि पेपर का फेक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।