latest-newsउदयपुरराजस्थान

झीलों की नगरी उदयपुर: पीवी सिंधु की शादी का हॉटस्पॉट

झीलों की नगरी उदयपुर: पीवी सिंधु की शादी का हॉटस्पॉट

शोभना शर्मा। भारत की “झीलों की नगरी” के नाम से मशहूर उदयपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जिन्होंने ओलिंपिक में देश को गौरवान्वित किया है, उदयपुर में शादी रचाने वाली हैं। उनकी शादी वेंकट दत्ता के साथ 22 दिसंबर 2024 को होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी और इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन होगा।

पीवी सिंधु की शादी का कार्यक्रम

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी का निर्णय एक महीने पहले ही लिया गया था। सिंधु के पिता पीवी रमन ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। सिंधु का जनवरी 2025 से खेल कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, इसलिए यह समय शादी के लिए उपयुक्त माना गया। वेंकट दत्ता का शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन भी उतना ही प्रेरणादायक है। उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से बीबीए किया और फिर डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की। वर्तमान में वे पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

उदयपुर: सेलिब्रिटी वेडिंग्स का प्रमुख केंद्र

उदयपुर न केवल अपनी झीलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह सेलिब्रिटी शादियों का एक प्रतिष्ठित स्थल बन चुका है।

बॉलीवुड और बिजनेस टायकून की शादियां

  • आमिर खान की बेटी आयरा खान: इस साल की शुरुआत में आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ ताज अरावली होटल में शादी की।
  • सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी: जनवरी 2024 में निकिता चौधरी की शादी भी यहीं आयोजित की गई।
  • नील नितिन मुकेश और उनके भाई की शादी: बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश के दोनों बेटों की शादी उदयपुर में हुई।
  • हार्दिक पांड्या और नताशा: 2023 में हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा के साथ फेरे लिए।

अंबानी परिवार की भव्य प्री-वेडिंग सेरेमनी

2018 में ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास और सिटी पैलेस में हुई थी। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस जगत के तमाम दिग्गज शामिल हुए थे।

क्यों है उदयपुर शादियों के लिए खास?

  1. ऐतिहासिक महत्व: उदयपुर के महल और हवेलियां भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक वैभव का प्रतीक हैं।
  2. शानदार लोकेशन्स: झीलों के किनारे स्थित रिसॉर्ट्स और होटलों में शादी करना एक अद्वितीय अनुभव देता है।
  3. गोपनीयता: बड़े सेलिब्रिटी अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उदयपुर जैसे शांत स्थल को चुनते हैं।
  4. भव्य व्यवस्थाएं: ताज अरावली, ओबेरॉय उदयविलास, लेक पैलेस जैसे होटल शादी समारोह को भव्यता प्रदान करते हैं।

अन्य प्रतिष्ठित शादियां

  • दक्षिण भारतीय स्टार्स: चिरंजीवी, पवन कल्याण और नागा बाबू के परिवार की शादियां भी यहीं आयोजित हुईं।
  • विदेशी मेहमानों की पसंद: कई एनआरआई जोड़े भी यहां शादी करना पसंद करते हैं।

उदयपुर को चुनने की वजह

  1. राजस्थानी परंपरा: राजस्थानी संस्कृति, संगीत और भोजन समारोह में एक अलग रंग भर देते हैं।
  2. कनेक्टिविटी: उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए सुगमता प्रदान करता है।
  3. प्राकृतिक सौंदर्य: अरावली पहाड़ियां और झीलें इसे अन्य स्थानों से अलग बनाती हैं।

पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में आयोजित होना इस बात का प्रमाण है कि यह शहर शादियों के लिए भारत का प्रमुख गंतव्य बन चुका है। झीलों और महलों की इस नगरी ने इतिहास, भव्यता और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत कर इसे सेलिब्रिटी वेडिंग्स के लिए पहली पसंद बना दिया है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading