Twitter को अब बेचने की तैयारी में एलन मस्क! इस कारण किसी भी तरह से पीछा छुड़ाने के मूड में

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को बीबीसी को बताया कि ट्विटर चलाना उनके लिए ‘काफी दर्दनाक’ और ‘रोलरकोस्टर’ रहा है। बीबीसी के साथ एक ट्विटर स्पेस साक्षात्कार में, टेक अरबपति ने उल्लेख किया कि अगर सही व्यक्ति मिलेगा तो वह कंपनी को बेच देंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ट्विटर खरीदने का कोई पछतावा है, मस्क ने जवाब दिया कि ‘दर्द का स्तर बहुत अधिक है, यह किसी प्रकार की पार्टी नहीं है।’ उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।

Spread the love