latest-newsदेशराजस्थान

ट्रक ड्राइवर के बेटे विकास सियाग ने RAS अफसर बन रचा इतिहास

ट्रक ड्राइवर के बेटे विकास सियाग ने RAS अफसर बन रचा इतिहास

मनीषा शर्मा। राजस्थान में प्रतिभा और मेहनत का एक प्रेरक उदाहरण सामने आया है। बीकानेर जिले के कोलायत निवासी विकास सियाग ने RAS-2023 में 10वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का सपना साकार कर दिया। उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं और सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बड़े मुकाम तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। विकास की सफलता की कहानी उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का जज़्बा रखते हैं।

ट्रक ड्राइवर का बेटा, अब बनेगा RAS अफसर

विकास सियाग एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता एक ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और माताजी गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में विकास की यह उपलब्धि पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बन गई है। उन्होंने न केवल अपनी मेहनत से एक कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की बल्कि अपने परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी बदलने का रास्ता खोला।

सरकारी नौकरी के साथ की तैयारी

विकास इस समय शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक (LDC) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी जारी रखी। समय की कमी के बावजूद उन्होंने रोजाना तय समय पर पढ़ाई की और एक मजबूत रणनीति के साथ परीक्षा में उतरे। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन लक्ष्य स्पष्ट होने के कारण उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

दूसरा प्रयास रहा निर्णायक

यह सफलता विकास के लिए पहली कोशिश में नहीं आई। उन्होंने पहली बार 2021 में RAS परीक्षा दी थी और प्री परीक्षा तो पास कर ली थी लेकिन मुख्य परीक्षा में सफलता नहीं मिली। इस असफलता के बाद उन्होंने अपनी तैयारी में बदलाव किया और और अधिक मेहनत की। 2023 में उन्होंने दूसरे प्रयास में न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि टॉप-10 में जगह बनाई। उनका कहना है कि असफलता को उन्होंने सीख में बदला और लगातार मेहनत की।

27 महीने में पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया

RAS-2023 भर्ती प्रक्रिया लगभग 27 महीनों तक चली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई, मुख्य परीक्षा 20-21 जुलाई 2024 को हुई और साक्षात्कार (Interview) 21 अप्रैल से 14 अक्टूबर 2025 तक चला। कुल 2,188 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित किया।

इस परीक्षा के तहत कुल 972 पदों पर चयन किया जा रहा है। आयोग ने परिणाम के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी किए। अब चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में पद आवंटित किए जाएंगे।

विकास की सफलता ने बदल दी परिवार की किस्मत

विकास सियाग की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने का रास्ता खोला है बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में गर्व का माहौल है। उनके पिता ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने बेटे को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और हर मुश्किल में उसका साथ दिया। आज उनका सपना साकार हुआ है।

युवाओं के लिए प्रेरणा

विकास की कहानी उन युवाओं के लिए एक मजबूत संदेश है जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने साबित किया कि यदि मन में ठान लिया जाए तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती। उनकी सफलता से यह भी स्पष्ट होता है कि सरकारी नौकरी के साथ भी परीक्षा की तैयारी करके बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading