latest-newsअलवरराजनीतिराजस्थान

आंबेडकर और दलितों के मुद्दे पर टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार को घेरा

आंबेडकर और दलितों के मुद्दे पर टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार को घेरा

मनीषा शर्मा।  राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी “क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो” की कड़े शब्दों में निंदा की। जूली ने कहा कि डॉ. आंबेडकर देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और दलितों की आवाज हैं। वे हमारे दिल में बसते हैं, और हम उनका नाम बार-बार गर्व से लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, अदाणी पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोप, पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ आयोजित धरने में, जूली ने भाजपा सरकार पर झूठ और लूट की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश की डबल इंजन सरकार मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी संवेदनहीन बनी हुई है।

मणिपुर हिंसा और भाजपा सरकार की विफलता

धरने के दौरान जूली ने मणिपुर में डेढ़ साल से जारी हिंसा पर केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं और बच्चियों को निर्वस्त्र कर अत्याचार किए जा रहे हैं। इस संकट के बावजूद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने वहां जाने का समय नहीं निकाला। जूली ने सवाल किया, “अगर डबल इंजन की सरकार इतनी सक्षम है, तो मणिपुर की हालत क्यों नहीं सुधर रही?”

पीएम मोदी पर लगाए झूठे बयान के आरोप

जूली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक मंच से कांग्रेस पर इस परियोजना को अटकाने का आरोप लगाया, जबकि हकीकत यह है कि नवनेरा और ईसरदा बांधों का निर्माण कांग्रेस के शासनकाल में हुआ। कांग्रेस ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। जूली ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि देश के प्रधानमंत्री सही जानकारी नहीं रखते। उन्होंने सीकर और झुंझुनूं के लोगों से पूछा, “क्या नर्मदा का पानी आपके यहां पहुंचा?” यह स्पष्ट करता है कि सरकार केवल झूठे दावे कर रही है और वास्तविकता से जनता को भटका रही है।

सरकारी कार्यक्रमों में जनता को जबरदस्ती शामिल करने का आरोप

टीकाराम जूली ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहनों में महिलाओं और स्कूली बच्चों को भरकर सभास्थल पर लाया। मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर से नरेगा मजदूरों को भीड़ का हिस्सा बनाने के लिए गाड़ियां भेजी गईं। जूली ने कहा कि यह आयोजन केवल दिखावा था, जिसे जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया।

अदाणी पर भ्रष्टाचार के आरोप और पूंजीपतियों को संरक्षण

जूली ने अदाणी समूह पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देने में लगी है और देश के गरीबों और मजदूरों के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है।

विधान सभा सत्र में जवाब तलब करेंगे

जूली ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा सत्र में सरकार से डबल इंजन की सरकार की विफलताओं पर जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानने का हक है कि नर्मदा एमओयू (MOU) को बदलकर एमओए (MOA) क्यों किया गया और इससे किसे फायदा हुआ।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading