शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में अपराध की दुनिया का कुख्यात नाम चड्डी बनियान गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इस बार उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है, जहां एक घर के बाहर खड़ी रेसर बाइक को चोरी कर लिया गया। इस घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें गैंग के सदस्य पारंपरिक रूप से सिर्फ चड्डी और बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले अजमेर के ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर और आदर्श नगर थाना क्षेत्रों में भी इस गैंग की सक्रियता सामने आ चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।
पुलिस पर सवाल, लोग खुद कर रहे रात्रि गश्त
चड्डी बनियान गैंग की लगातार वारदातों और पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर स्थानीय निवासियों ने अब खुद रात्रि गश्त शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक पुलिस सख्त कदम नहीं उठाएगी, तब तक अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहेगा। लोगों ने मांग की है कि पुलिस को गैंग के सदस्यों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
क्या है चड्डी बनियान गैंग और इनकी कार्यशैली
चड्डी बनियान गैंग देशभर में अपनी अनोखी पहचान के लिए कुख्यात है। ये अपराधी आमतौर पर सिर्फ चड्डी और बनियान पहनकर वारदातों को अंजाम देते हैं। इसके पीछे इनका मानना है कि यह परिधान उन्हें चोरी में ‘सफलता’ दिलाता है। इतना ही नहीं, ये अपने पूरे शरीर पर सरसों का तेल या ग्रीस भी लगा लेते हैं, जिससे यदि पकड़े जाएं तो हाथों से फिसल जाते हैं।
यह गिरोह मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सक्रिय रहा है और लूट, डकैती और चोरी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता आया है। इनकी हरकतें अक्सर सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड होती रही हैं, जिससे इनकी पहचान और ज्यादा चर्चा में रहती है।
अजमेर में बढ़ी चिंता, पुलिस ने बढ़ाई रात्रि गश्त
चड्डी बनियान गैंग की वापसी के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आई है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और रात्रिकालीन गश्त को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और सभी थानों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ाई गई है, क्योंकि अक्सर यह गैंग शहर के आसपास के इलाकों में छिपकर वारदात करता है।