latest-newsजयपुरराजस्थान

जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से खुलासा

जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से खुलासा

शोभना शर्मा।  राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित प्रतिष्ठित सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। यह धमकी गुरुवार सुबह ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। इस ईमेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और स्टेडियम को तत्काल खाली करवा लिया गया।

ईमेल ‘पाकिस्तान जेके वेब’ नामक एक संदिग्ध मेल आईडी से प्राप्त हुआ है। इसमें लिखा गया है कि “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे। अगर हो सके तो सबको बचा लो।” इस संदिग्ध संदेश में ‘प्रभाकरा दिविज’ नामक कोडवर्ड का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इस धमकी को और रहस्यमयी बनाता है।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। इन टीमों ने स्टेडियम के कोने-कोने की गहन तलाशी ली। साथ ही स्थानीय पुलिस ने स्टेडियम परिसर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आम नागरिकों से पूछताछ भी की जा रही है।

यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब महज आठ दिन बाद इसी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अहम मुकाबला होना है। IPL की राजस्थान रॉयल्स टीम का यह घरेलू मैदान है और यहां बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ने की संभावना है। इसके चलते खतरे की आशंका और भी बढ़ गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि राजस्थान में हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक सुरक्षा अभियान की सफलता के बाद राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया था। इस अभियान की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इसे आतंकवाद के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है। इसी के चलते राजस्थान पुलिस और रेलवे विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सीमावर्ती जिलों — बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर — में स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।

अब बात करें सवाई मान सिंह स्टेडियम की, तो यह जयपुर का प्रमुख खेल परिसर है, जिसका निर्माण जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के शासनकाल में हुआ था। इस स्टेडियम की देखरेख राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की जाती है और इसकी दर्शक क्षमता लगभग 30,000 है। यहाँ केवल एक टेस्ट मैच फरवरी 1987 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसे देखने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक भारत आए थे। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और ड्रॉ घोषित हुआ।

हालिया धमकी ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया है, बल्कि आम नागरिकों और खेल प्रेमियों के मन में भी चिंता उत्पन्न कर दी है। IPL मुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि पूरी सतर्कता बरती जा रही है और लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading