शोभना शर्मा। पुणे से जोधपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6133 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइट की पूरी जांच की गई। इस पूरी घटना के दौरान 100 से ज्यादा यात्री फ्लाइट में सवार थे।
धमकी भरा ई-मेल और तत्काल सुरक्षा व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, पुणे से जोधपुर आ रही इस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट अथॉरिटी को ई-मेल के जरिए मिली। ई-मेल में फ्लाइट के भीतर बम होने की बात कही गई थी, जिससे प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत ही इस बारे में पुलिस और CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) को सूचित किया।
जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग दोपहर 1:07 बजे करवाई गई, जहां उसे आइसोलेशन-वे पर खड़ा किया गया। तुरंत ही बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जो पूरी फ्लाइट की तलाशी लेने में जुट गए। यात्रियों के सामान की भी गहन तलाशी ली गई, लेकिन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फ्लाइट में 100 से ज्यादा पैसेंजर्स मौजूद थे। जैसे ही धमकी की सूचना मिली, फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाया गया। इसके बाद, सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारकर उनके सामान की भी तलाशी ली गई। हालांकि, जांच में किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
फ्लाइट की पूरी तरह से जांच और सुरक्षा क्लियरेंस मिलने के बाद विमान को दोबारा उड़ाने की तैयारी की गई। जांच के बाद फ्लाइट को जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। डीएसपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। यात्रियों में घबराहट फैल गई थी, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई और यात्रियों को इस दौरान सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए।
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी मिल चुकी है बम की धमकी
धमकी की यह घटना अकेली नहीं है। इससे पहले, 19 अक्टूबर को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी। बम निरोधक दस्ते ने वहां भी फ्लाइट की पूरी जांच करने के बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया और उसे आगे उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी।