latest-newsअजमेरदेशराजस्थान

अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

मनीषा शर्मा। अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था अचानक कड़ी कर दी गई। गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मेल में दावा किया गया कि दरगाह परिसर में चार स्थानों पर आरडीएक्स और आईईडी लगाए गए हैं, जिन्हें किसी भी समय विस्फोटित किया जा सकता है। इस जानकारी ने पुलिस और इंटेलिजेंस को तुरंत सक्रिय कर दिया।

सूचना मिलते ही अजमेर पुलिस, सीआईडी-आईबी और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सबसे पहले दरगाह परिसर को पूरी तरह खाली करवाया गया ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। इसके बाद पूरे परिसर में मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन इकाइयों के साथ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तीर्थ स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरे मेल में स्पष्ट रूप से चार लोकेशन्स पर विस्फोटक लगाने की बात लिखी गई थी। इस आधार पर टीमें हर उस जगह की बारीकी से जांच कर रही हैं जहां विस्फोटक छिपाए जाने की आशंका हो सकती है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।

अजमेर कलेक्ट्रेट को भी मिली धमकी

इसी बीच एक और मेल के जरिए अजमेर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद वहां भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाकर विस्तृत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ शिवम जोशी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस, सीआईडी टीम, डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर यूनिट्स को तैनात किया गया। हर कमरे, हर सेक्शन और महत्वपूर्ण कार्यालयों में सावधानीपूर्वक तलाशी ली जा रही है।

दोनों धमकियों को गंभीर मानते हुए शहरभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस साइबर टीम ईमेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading