देशराजस्थान

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता के जन्म से जुड़ा है यह अनोखा फाग उत्सव!

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता के जन्म से जुड़ा है यह अनोखा फाग उत्सव!

जोधपुर, राजस्थान: बसंत पंचमी के साथ ही रंगों का त्योहार होली भी नजदीक आ रहा है। इस मौके पर राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अनोखा फाग उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव 92 साल पुरानी परंपरा है और इसका संबंध राजस्थान की राजपूत संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है। यह फाग उत्सव डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता, भवानी सिंह के जन्म से जुड़ा है। 1931 में जब जोधपुर की राजकुमारी मरुधर कंवर ने जयपुर राज घराने के भवानी सिंह को जन्म दिया तो तत्कालीन जोधपुर के महाराजा उमेद सिंह ने इस उत्सव को बड़े स्तर पर मानने का आदेश दिया था।

उत्सव की खासियत: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में फाग उत्सव शुरू हुआ था और इसकी खास बात यह है कि (Diya Kumari relationship with Jodhpur) 1931 तक मंदिर की स्थापना और फाग उत्सव सामान्य रूप से आयोजित होते थे। लेकिन 1931 में जोधपुर की राजकुमारी मरुधर कंवर जयपुर राज घराने के कुलदीप भवानी सिंह को जन्म दिया तो तत्कालीन जोधपुर के महाराजा उमेद सिंह ने इस उत्सव को बड़े स्तर पर मानने का आदेश दिया। भवानी सिंह प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पिता थे। 35 दिन तक फाग उत्सव मनाया जाता है जिसमें प्रतिदिन 500 से ज्यादा लोग इसमें शामिल होते है। रंग सप्तमी तक इसका आयोजन होता है।

 

post bottom ad