शोभना शर्मा। नया साल 2025 न केवल एक नए कैलेंडर की शुरुआत करेगा, बल्कि कई अहम बदलाव भी लेकर आएगा। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों का प्रभाव आम लोगों की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा। चाहे सेंसेक्स और बैंकिंग सेक्टर हो, पेंशन होल्डर्स के लिए राहत हो, या कारों की कीमतों में इजाफा हो, इन बदलावों को जानना आपके लिए जरूरी है।
सेंसेक्स और बैंकेक्स एक्सपायरी में बड़ा बदलाव
1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मंथली और वीकली एक्सपायरी के नियम बदल जाएंगे। अब तक सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी शुक्रवार को होती थी, लेकिन नए नियमों के तहत यह हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। इसी तरह, बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी अब सोमवार के बजाय मंगलवार को होगी। ये बदलाव निवेशकों के लिए ट्रेडिंग शेड्यूल में नई योजना बनाने की जरूरत पैदा करेंगे।
गाड़ियां खरीदना होगा महंगा
अगर आप नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो तैयार हो जाइए। 1 जनवरी 2025 से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, और ऑडी जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने वाली हैं। कार कंपनियों ने कच्चे माल और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। इससे नई गाड़ियों की कीमतें आपकी जेब पर बड़ा असर डालेंगी।
पेंशन होल्डर्स के लिए राहत
नए साल में पेंशन होल्डर्स के लिए राहतभरी खबर है। अब पेंशन होल्डर्स अपनी पेंशन देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त वेरिफिकेशन या दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। यह बदलाव पेंशन होल्डर्स के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाने और समय बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
UPI 123Pay की लिमिट बढ़ी
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल लेनदेन को और सरल और सुलभ बनाने के लिए UPI 123Pay की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब तक इस पेमेंट सर्विस से 5,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता था, लेकिन नए साल में इसकी सीमा 10,000 रुपये तक बढ़ा दी जाएगी। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के उपयोगकर्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
LPG कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LPG) की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। 1 जनवरी 2025 को भी तेल कंपनियां LPG के दामों में बदलाव कर सकती हैं। हालांकि, कीमतों में इजाफा होगा या कमी, यह अभी तय नहीं है। लेकिन नए साल की शुरुआत में यह बदलाव आम जनता की घरेलू बजट पर असर डाल सकता है।
किसानों के लिए बड़ी राहत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल में किसानों को बड़ी राहत दी है। अब बिना गारंटी के मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। यह कदम छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा और कृषि क्षेत्र में सुधार लाने में मदद करेगा।


