latest-newsराजस्थान

राजस्थान में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज (नियम) में होगा सोलर पैनल लगाने का प्रावधान

राजस्थान में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज (नियम) में होगा सोलर पैनल लगाने का प्रावधान

शोभना शर्मा। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा तैयार किया जा रहे बिल्डिंग बायलॉज में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल (Solar Panels) लगाने का प्रावधान भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल इस तरह का कोई प्रावधान शामिल नहीं है। ऐसे में भविष्य में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की छत पर काम से कम 25% हिस्से पर सोलर पैनल लगाया जाना आवश्यक होगा।

इससे पहले कांग्रेस सरकार ने साल 2020 में बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन किया था। इसके बाद अपने 3 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने बायलॉज में कुल 3 बार मामूली बदलाव भी किए थे। गौरतलब है की  बीजेपी सरकार के गठन के साथ ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नियमों और प्रारूप में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई थी। फिलहाल 18 मीटर से अधिक ऊंचाई की बिल्डिंग को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की श्रेणी में शामिल किया जाता है। ऐसे में 60 फीट या इससे अधिक चौड़ी सड़क पर ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जा सकता है। इसे बदलकर अब अधिकतम 15 मीटर ऊंचाई की बिल्डिंग को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की श्रेणी में लाने की तैयारी की जा रही है।

post bottom ad